कुशीनगर, मई 1 -- कुशीनगर। विकासखण्ड तमकुही के ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय में बुधवार को रामजानकी मन्दिर से सटे उत्तर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय ने ग्रामीणों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच नींव में ईंट रखकर अंत्येष्टिस्थल की आधारशिला रखी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग एवं विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा की संस्तुति पर बसडीला बाजार में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट व श्री रामजानकी मन्दिर परिसर में हाईमास्ट लाइट लगवाने की घोषणा की। ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय में रामजानकी मन्दिर के उत्तर तरफ क़ुरमौटा की ओर जाने वाले मार्ग पर अंत्येष्टि स्थल के लिये ग्रामसभा की जमीन पर आधारशिला रखने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों के समक्ष आने वाले समस्या को देखते हुए ग्रामप्रधान प्रतिनिधि डा. सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने अथक प्रयास करक...