गोपालगंज, जनवरी 8 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में बुधवार की देर शाम अलाव तापने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घायलों में प्रद्युम्न साह की पत्नी पार्वती देवी, राकेश साह की पत्नी सोनिया देवी, सुनील साह का बेटा बुलेट कुमार, उसकी पत्नी गंगाजली देवी तथा बेंदू साह का बेटा राजू साह शामिल हैं।घटना के संबंध में घायल राजू साह ने बताया कि वह अपने दरवाजे के समीप ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था। इसी दौरान पड़ोस के कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे और अलाव तापने से मना करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने पहले ईंट-पत्थर से हमला किया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। इसके बाद लाठी-डंडे व ध...