नैनीताल, दिसम्बर 2 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के कोसी नदी किनारे बसे बसगांव क्षेत्र में जमीन और मकानों में मोटी दरारें पड़ने से ग्रामीण चिंतित हैं। मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और भू-वैज्ञानिकों की टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। टीम में कैंचीधाम की एसडीएम मोनिका, भू-वैज्ञानिक यामिनी बिष्ट, खनन अधिकारी अनिल मूरयाल और जल संस्थान के जेई चेतन कुमार शामिल रहे। अधिकारियों ने किसानों की भूमि में पड़ी चौड़ी दरारों और कई घरों की दीवारों में आई दरारों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बातचीत कर दरारों के समय, जमीन की स्थिति और हाल के परिवर्तनों की जानकारी जुटाई गई। प्रभावित लोगों ने घरों में आई क्षति को भी दिखाया। टीम ने संभावित भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने को प्रारंभिक सर्वेक्षण किया और विस्तृत रिपोर्ट तै...