अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर। किछौछा बाजार के निकट बसखारी स्थित जायसवाल घेरा में बुधवार से 24 कुंडीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू होगा। यज्ञ का समापन 15 नवम्बर को होगा। गायत्री परिवार लेखा प्रभारी देवनाथ दुबे ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रज्ञा पुराण कथा एवं पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। प्रथम दिन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक महिलओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। दूर से आने वालों के लिए आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम में जनपद के समस्त ट्रस्टियों, पदाधिकारियों, गायत्री परिवार व संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...