अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को बसखारी में आयोजित होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार को 21 गरीब बेटियों की शादी शाही अंदाज में अवध मैरिज लॉन बसखारी में संपन्न होगी। इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों के लोग और गणमान्य मौजूद रहेंगे। सोमवार की शाम चार बजे बारात हिंदुस्तान मैरिज हॉल बसखारी से घोड़े एवं रथ पर सवार 21 दूल्हों को लेकर ढोल तासों के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए अवध मैरिज लॉन बसखारी के लिए प्रस्थान करेगी। बारात सात बजे अवध मैरिज लॉन में पहुंचने पर समस्त कार्यक्रम वैवाहिक जोड़ों के धर्म के अनुसार सम्पन्न किए जाएंगे। वैवाहिक कार्यक्रम के उपरांत गरीब बेटियों को उपहार स्वरूप गृहस्थ जीवन में उपयोगी 21 वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जा...