अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बसखारी के मिल्लत अस्पताल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। संचालक को नोटिस जारी हुआ है। गायनोलॉजिस्ट चिकित्सक को तलब किया गया है। 11 नवंबर तक जवाब मांगा गया है। सही जवाब न मिलने पर हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त हो सकता है। यह कार्रवाई बीते अगस्त माह में वायरल एक वीडियो के आधार पर किया गया है। जांच अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन के संबंध में वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है। मिल्लत हॉस्पिटल मखदूमनगर बसखारी के संचालक/स्वामी को नोटिस जारी किया है, जिसमें बीते एक अगस्त को वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जवाब मांगा है। वायरल वीडियो आयुष के संविदा चिकित्सक का है, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसखारी में तैनात ह...