अंबेडकर नगर, मई 17 -- इंदईपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विकास खंड बसखारी के ड्वाकरा हाल में टीवी के 25 मरीजों को पोषण किट वितरित की। सीएचसी बसखारी पर अभियान के तहत टीवी मरीजों को बुलाकर उन्हें टीवी रोग के प्रति जागरूक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ भास्कर सूर्या ने बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनकी जांच की जा रही है। सरकार ने 100 दिन के लिए यह अभियान चलाया है। मौजूदा समय में विकास खंड बसखारी क्षेत्र में कुल 135 टीवी के मरीज पाए गए हैं। ब्लॉक स्तरीय प्रत्येक अधिकारी को दो-दो व कर्मचारियों को एक एक टीवी मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल करना है तथा दृढ़ संकल्प के साथ टीवी मुक्ति ...