गया, जुलाई 16 -- गया-कोडरमा रूट के बसकटवा-यदुग्राम घाटी रेल सेक्शन में भूस्खलन के कारण मंगलवार की देर रात ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया। भूस्खलन से से पहाड़ का मलवा खिसककर रेल ट्रैक पर आ गिरा था। इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इस घटना के कुछ समय बाद ही डाउन लाइन में घटना स्थल रेल ट्रैक से होकर देवनागरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। लगातार वर्षा को लेकर पहाड़ का भूस्खलन होने की आशंका को लेकर घाटी सेक्शन पर आरपीएफ व रेल कर्मी पेट्रोलिंग ड्यूटी पर रहने के कारण घटना की तत्काल सूचना देकर दून एक्सप्रेस को घटना स्थल से करीब तीन किलो मीटर पहले ही नियंत्रित कर लिया गया था। इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया। रेल सूत्रों ने बताया कि धनबाद रेल मंडल के बसकटवा और यदुग्राम स्टेशनो (गया जी जिला क्षेत्र) के बीच घाटी क्षेत्र में भूस्ख...