गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की सड़कों पर किए जा रहे पैचवर्क में भ्रष्टाचार साफ दिख रहा है। बसई रोड पर पैचवर्क के नाम पर की गई खानापूर्ति का खुलासा तब हुआ, जब लोगों ने हाथों से खुरचकर देखा तो सारा मलबा तुरंत उखड़ गया। कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने इस घटना को जनता की गाढ़ी कमाई की लूट बताया। पंकज डावर शनिवार को बसई रोड पर लोगों के बुलावे पर पहुंचे थे। निवासियों ने उन्हें दिखाया कि किस तरह पैचवर्क में निम्न गुणवत्ता का काम हो रहा है। डावर ने स्वयं पैचवर्क को खुरचकर निरीक्षण किया, जहां भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। पंकज डावर ने आरोप लगाया कि टूटी सड़कों पर ऊबड़-खाबड़ पैचवर्क करके अधिकारी लाखों रुपये का बजट खर्च हुआ दिखा कर खानापूर्ति करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा पैचवर्क तो पिछड़े इलाकों में भी नहीं होत...