गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। बसई रोड पर बुधवार सुबह एक बार फिर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीवर लाइन के कारण धंसी हुई सड़क पर एक भारी ट्रक फंस गया, जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया। यह घटना नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के बीच तालमेल की कमी को उजागर करती है। पिछले कुछ समय से बसई रोड तीन जगहों पर सीवर लाइन धंसने के कारण बंद थी। जीएमडीए और नगर निगम ने मिलकर इसे ठीक करने का काम शुरू किया था। लेकिन, आरोप है कि काम को जल्दबाजी में निपटाया गया। अधिकारियों ने बिना पर्याप्त कंक्रीट डाले ही सड़क के दूसरे हिस्से को खोल दिया। इसी लापरवाही का नतीजा था कि बीती रात जैसे ही एक भारी ट्रक इस हिस्से पर पहुँचा, वह दलदली मिट्टी में धंस गया। सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले और अन्य वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। समस...