गुड़गांव, अक्टूबर 22 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बसई रोड की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई है। ऑटो मार्केट के आसपास मौजूदा समय में सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे हैं। इससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत गर्भवती महिलाओं को हो रही है, क्योंकि इस रोड पर स्वास्थ्य विभाग का नागरिक अस्पताल है। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में जीएमडीए ने बसई रोड की मरम्मत का काम शुरू किया था। घटिया सामग्री के इस्तेमाल से हुई मरम्मत से अगले ही दिन रोहड़ियां निकल गई। मामला सामने आने के बाद कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए जीएमडीए पर निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के आरोप लगाए। आरोप लगाए कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसका जीता जागता उदाहरण बसई रोड की मरम्मत में घटिया सामग्री का इस...