फरीदाबाद, जुलाई 2 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। बसई मेव में अवैध खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद हरियाणा सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकारी।विभागों के अनेक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जिला प्रशासन ने इस गांव में अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना कर दी है। स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना तक यह चौकी काम करती रहेगी। चौकी प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी तैनात उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इस चौकी का जिम्मा एसआई जगदीश को सौंपा गया है। उनके साथ आठ अन्य पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं, जिनमें एएसआई संजय वर्मा, ईएसआई राजकुमार, सतीश कुमार, राहुल, दीपक, अमित, गजेंद्र और राकेश शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण, कानून-व्यवस्था और न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। वन विभाग के साथ मिलकर ...