आगरा, नवम्बर 14 -- ताजगंज की बसई मंडी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। सुबह ही नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने छापामारी करते हुए चार कट्टों में भरी करीब 25 किलो पॉलिथीन जब्त की। मौके पर ही विक्रेता से हजारों रुपये का फाइन वसूला गया। कार्रवाई की भनक लगते ही बाजार के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लंबे समय से प्रतिबंधित पॉलिथीन की मंडी के दुकानदारों को अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही थी। निगम की टीम ने गोपनीय तरीके से सूचना जुटाने के बाद बसई मंडी में अचानक दबिश दी। टीम को सड़क पर ही एक व्यक्ति पालिथीन के बैग बेचता हुआ मिला। पूछताछ करने पर उससे चार कट्टे में भरे पॉलिथीन बैग बरामद हुए जिन्हें कब्जे में लेकर निगम कार्यालय भेजा गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदार ने पॉलिथीन केवल...