गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। गांव बसई में नए जल शोधन संयंत्र के निर्माण में मलबा अड़चन बना हुआ है। करीब पांच एकड़ जमीन पर यह मलबा पड़ा है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने नगर निगम से इस मलबे को अतिशीघ्र हटाने का आग्रह किया है। मौजूदा समय में जीएमडीए का गांव बसई में 270 एमएलडी (मिलियन लीटर) क्षमता का जल शोधन संयंत्र है। इस संयंत्र के बिल्कुल सामने जीएमडीए की करीब 77 एकड़ जमीन है। इस जमीन पर जीएमडीए ने 100 एमएलडी क्षमता का नया जल शोधन संयंत्र बनाने की योजना बनाई हुई है। इस जमीन पर करीब 618 एमएलडी क्षमता के स्टोरेज टैंक का निर्माण किया जाएगा। जल शोधन संयंत्र के निर्माण पर करीब 89 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा, जबकि स्टोरेज टैंक के निर्माण पर 98 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस महीने आवंटित हो जाएंगे टेंडर जीएमडीए की जल शोधन संयंत्र...