फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी मैदान पर चल रहे सरस आजीविका मेले में रविवार को अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। खिली धूप निकलने की वजह से लोग अपने परिवार के साथ मेले में पहुंच गए। वहां पर जमकर खरीदारी की। मेले में ओडिशा से आए अरुण की स्टॉल पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। सबई घास और खजूर के पत्तों से अलग-अलग तरह की चीजें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। अरुण इस काम से पहले मजूदरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उस समय दो वक्त की रोटी भी जुटा पाना मुश्किल होता था। जिस दिन काम नहीं होता था, तो उस दिन भूखे पेट सोना पड़ता था। सबई घास और खजूर के पत्तों से विभिन्न तरह की चीजें बनाना सीखकर अब वह बिजनेसमैन बन चुके है। उनका बेटा के निजी कॉलेज से साॅफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा है। वहीं उन्होंने अभी क...