गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बसई अंडरपास के पास शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी संपत के रूप में हुई है। बताया गया है कि संपत बसई क्षेत्र में श्रमिक का काम करता था और शुक्रवार सुबह वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्घटना कैसे हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...