गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। बसंतपुर सराय को पुरात्व विभाग द्वारा संरक्षित इमारत घोषित किए जाने के खिलाफ उसमें पिछले सात-आठ दशक से रह रहे नागरिक अब लामबंद होने लगे हैं। शनिवार को बसंतपुर सराय के नागरिकों ने बैठक इमारत को संरक्षित घोषित किए जाने का स्वागत किया लेकिन यह भी कहा कि वे इमारत को खाली नहीं करेंगे। सरकार उनके पुर्नवास का इंतजाम करें। क्षेत्रीय पुरातत्व कार्यालय की ओर से नोटिस चस्पा किए जाने के उपरांत बसंत सराय में पीढ़ियों से निवास कर रहे लोग आतंकित हैं। उन्हें अपना आशियाना छीन जाने की चिंता है। बसंतपुर सराय में 67 कोठरिया हैं जिनमें 10 रिक्त और 57 में परिवार रह रहे हैं। इसके अलावा परिसर में भी 30 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। यहां निवास कर रही संगीता वर्मा, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आजम, बिस्मिल गुप्ता, राजा गुप्ता, संजय उ...