देहरादून, मई 31 -- बसंत विहार क्षेत्र में चोरों ने घर से सोने- चांदी के जेवर चोरी कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बसंत विहार थाना पुलिस के अनुसार, रीना चांदना निवासी इंजीनियर एन्क्लेव जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि 02 मई को उनके घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इसके सिलसिले में कुछ मजबूर घर पर आए थे। काम खत्म होने के बाद सभी चले गए। महिला ने बताया कि करीब एक महीने बाद शुक्रवार को उन्होंने घर की अलमारी सफाई के लिए खोली तो सोने के तीन कंगन, दो मंगल सूत्र, एक चोकर सेटग्रीन मीनाकारी, टॉप्स, अंगूठियां गायब मिली। जेवरों की कीमत लाखों में थी। उन्होंने पलंबर इंद्रपाल, बिजली कर्मी विनीत, टाईल श्रमिक इजराइल, कारपेन्टर कौसर, कामवाली मंजू और किरन पर चोरी का शक जताया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों न...