धनबाद, मई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बेकारबांध स्थित मिठाई दुकान बसंत मिष्ठान भंडार के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत अपर समाहर्ता के न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने की है। इसमें एक साल पहले दुकान से लिए गए मिठाई के सैंपल में गुणवत्ता में खामियों की पुष्टि की थी। फूड सेफ्टी अधिकारी के अनुसार 7 नवंबर 2023 को बसंत मिष्ठान भंडार से मिठाई के सैंपल लिए गए थे। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में एक मिठाई का सैंपल को निर्धारित मानकों पर खरा नहीं पाया गया। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद मामला दबा रह गया था। फाइलों की जांच में इसका खुलासा हुआ। इसके बाद फूड सेफ्टी विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की है। राजा कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानकों से समझौता आम ज...