चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर।मानवाधिकार कार्यकर्ता बसंत महतो द्वारा 17 जनवरी 2025 को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित रेलवे मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर दर्ज की गई शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है। महतो ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दुकानदारों को बिना पुनर्वास या मुआवजा दिए उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया, जिससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ गई है। आयोग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिमी सिंहभूम के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे इस मामले की जांच करें और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसकी कॉपी मुख्य सचिव, झारखंड सरकार को भी भेजी गई है। महतो ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए पीड़ित दुकानदारों को न्याय दिलाने की मांग की थी। ...