हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित बसंत भवन की दुकानों की प्रस्तावित नीलामी के विरोध में व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने रविवार को धरना दिया। उन्होंने नीलामी की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई। व्यापारियों ने बताया कि निर्धारित प्रीमियम और किराया बहुत अधिक है। इस धरने में पहुंचे दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि को व्यापारियों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। अनुज गुप्ता ने संचालन करते हुए कहा कि मौजूदा शर्तों पर नीलामी होने से वर्षों से कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा। कलावती और अनिल भारद्वाज ने कहा कि बसंत भवन की दुकानों में वे लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं और पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि रोजगार छिन सकता है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट और शहर अध्यक्ष ...