मथुरा, जनवरी 12 -- प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में 14 जनवरी से होने वाले पाटोत्सव के निमंत्रण-पत्र का प्रबंध कमेटी सेवायतों एवं श्री कृष्णा सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने विमोचन किया। पंडित सोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में हुई प्रबंध कमेटी की बैठक में बसंत पाटोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। पाटोत्सव 14 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसके अंतर्गत श्रीमद्भागवत का यशोदावतार संत श्रीजी बाबा के सुपुत्र महंत राधाकांत महाराज कथा श्रवण कराएंगे। 14 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ गोविंद नगर स्थित शनि देव मंदिर से प्रारंभ होकर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। पाटोत्सव का समापन बसंत पंचमी पर फूल बंगला, छप्पन भोग प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। आठ दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में अनेक ...