संभल, जनवरी 24 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के बसला की मढ़ैंया गांव में बसंत पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महायज्ञ के दौरान उपस्थित सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दीं, जिससे पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। यज्ञ के उपरांत दयाशंकर ने अपने उद्बोधन में सरस्वती को ज्ञान की देवी बताते हुए कहा कि जिस पर मां सरस्वती की कृपा हो जाती है, उसका जीवन स्वतः ही संवर जाता है। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र का भविष्य बच्चों के हाथ में होता है, इसलिए उन्हें अच्छे संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है। दयाशंकर ने विशेष रूप से माताओं की भूमिका पर प्रकाश ...