कानपुर, जनवरी 23 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को वसंत पंचमी का पर्व 'बसंतोत्सव-2026' के रूप में सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एमबीबीएस के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां माहौल को उल्लास व उमंग से भरती रहीं। बसंतोत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डा. सज्जन लाल वर्मा ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहाकि बसंत ऋतु हमें परिवर्तन का संदेश देती है। यह सिखाती है कि परिवर्तन से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उसे अपनाना चाहिए। वास्तविक परिवर्तन बाहरी नहीं, बल्कि हमारे भीतर से शुरू होता है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या कक्षा में जाना तभी सार्थक है जब उसके साथ हमारा आंतरिक परिवर्तन भी हो। यदि भीतर बदलाव नहीं आया, तो बाहरी गतिविधियां केवल औपचारिकता बनकर रह जाती हैं। एक चिकित्सक के रूप में के...