नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Mahakumbh Basant Panchami Amrit Snan: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरा और आखिरी अमृत स्‍नान जारी है। ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे तक ही 16.58 लाख से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम की पवित्र डुबकी लगा चुके थे। बसंत पंचमी से एक दिन पहले यानी रविवार को ही सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्‍नान किया। बसंत पंचमी पर 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्‍नान करने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्‍या के बावजूद महाकुंभ में इस बार कहीं एक साथ भीड़ नहीं दिख रही है। दरअसल, मौनी अमावस्‍या पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए इस बार महाकुंभ मेला प्रशासन ने सुरक्षा के व्‍याप्‍क इंतजाम किए हैं। ऑपरेशन-11 लागू किया गया है। कहा जा रहा है कि प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के चलते की ऐसी व्‍यवस्‍था की वजह से ही करोड़ों श्रद्धालुओं के आने के बावज...