सासाराम, फरवरी 1 -- चेनारी, एक संवाददाता। जिले का प्रसिद्ध गुप्ताधाम में इन दिनों भक्तों की सैलाब उमड़ रही है। बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को लगभग 20 हजार से अधिक भक्तों ने गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। शनिवार की अहले सुबह तीन बजे से ठंड मे कांपते हुए भक्त हाथों में बेलपत्र, फूल, माला, जल लिए भोले की जयकारा करते हुए गुफा द्वार पर पहुंच गए। जत्था को पहाड़ी के सेवकों ने कड़ी मेहनत कर श्रद्धालुओं का दर्शन कराया। उन्हें कतारवद्ध कराकर गुफा में भेज रहे थे। इस मेले में बिहार के भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास बक्सर, गया, उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर व झारखंड के भक्त भी पहुंचे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...