नई दिल्ली, जनवरी 22 -- हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि पंचमी तिथि पर चार ग्रह- सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र- एक साथ मकर राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष में इसे एक दुर्लभ और शुभ संयोग माना जाता है। इस ग्रह योग का असर खास तौर पर पढ़ाई, करियर, निर्णय क्षमता, धन और आत्मविश्वास पर पड़ेगा। मां सरस्वती की पूजा का शुभ समय सुबह से शाम तक रहेगा और इस दौरान पूजा करने से विद्या और बुद्धि में वृद्धि मानी जाती है। चार ग्रहों का यह संयोग कुछ राशियों के लिए खासतौर पर लाभकारी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस खास संयोग से किन राशियों को मिलेंगे शुभ फल- मेष राशि- बसंत पंचमी पर बनने वाला यह योग मेष राशि वालो...