लखनऊ, फरवरी 1 -- मौनी अमावस्या में उमड़ी भीड़ की चुनौती के बाद बसंत पंचमी के स्नान को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस बार 20 कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। वहीं ऑन डिमांड ट्रेनों के संचालन के लिए रैक भी अतिरिक्त रख लिए गए हैं। रेलवे की तैयारी है कि जिस रूट की भीड़ आती जाएगी, उसके अनुसार ट्रेनों को भेजा जाता रहेगा। स्टेशन पर भीड़ को रुकने नहीं दिया जाएगा। वहीं परिवहन निगम प्रयागराज के लिए इस बार प्रदेश भर से 8200 बसों का संचालन करेगा। दो-तीन फरवरी को बसंत पंचमी के स्नान पर महाकुम्भ में लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। देश भर से ट्रेनें प्रयागराज पहुंच रहीं हैं। दर्जनों स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रहीं हैं। इन ट्रेनों के अलावा बसंत पंचमी पर अतिरिक्त कुम्भ मेला स्पेशल के लिए रेलवे बोर्ड को उत्त...