हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ऋतुराज बसंत के आगमन के साथ ही प्रकृति का सौंदर्य निखरने लगा है। इस वर्ष बसंत पंचमी पर चंद्रमा-गुरु के गजकेसरी और सूर्य-मंगल-बुध-शुक्र के चतुर्ग्रही योग का दुर्लभ महासंगम बन रहा है। ज्योतिष अशोक वार्ष्णेय के अनुसार, यह योग कर्क, कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए काफी अच्छा होगा। माघ शुक्ल पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जिसमें विद्यारंभ और गृह प्रवेश जैसे कार्य अत्यंत शुभ होंगे। इस साल 23 जनवरी को बसंत पंचमी मनाया जाएगा। जिसे शास्त्रों में अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन यज्ञोपवीत संस्कार, गृह प्रवेश और बच्चों का अक्षर ज्ञान करना अत्यंत शुभ होता है। हालांकि, ज्योतिष ने स्पष्ट किया कि जनवरी में शुक्रास्त होने के कारण बसंत पंचमी पर विवाह के लग्न नहीं होंगे। शादियों के शुभ मुहूर्त 4 फरवरी से...