लखनऊ, फरवरी 2 -- लखनऊ, संवाददाता। एनबीएफजीआर मुख्यालय परिसर में रविवार को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा समारोह में मां सरस्वती की प्रतिमा का स्थापना हुआ। निदेशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पर्व ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक है। साथ ही उन्होंने संस्थान के सभी सदस्यों के परिवारों के लिए मां सरस्वती से ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करते हुए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र व गौरवशाली उलब्धियों की कामना की। कार्यक्रम में संस्थान के स्टाफ सदस्य व शोधार्थियों समेत कई अन्य ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...