शामली, जनवरी 23 -- नगर के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे के जन्मोत्सव के उपलक्ष में वैदिक हवन यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से अवधेश मित्तल, ऋचांशु, प्रदीप, सन्नी सिंघल, वीरेंद्र सैनी, सोनू आदि सभी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहें।छात्र-छात्राओं द्वारा मां शारदे के सम्मुख पुष्पार्चन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया। जिसमें उन्हें अपनी वैदिक संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बहुत उत्साहपूर्वक सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव ने भी सहयोग प्रदान करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं मां...