रुद्रपुर, फरवरी 2 -- दिनेशपुर, संवाददाता। नगर के तमाम स्कूलों में बसंत पंचमी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। श्रद्धालुओं ने सरस्वती देवी की विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने खील, बताशे, बेलपत्र, पंच फल, पंच मिठाई, नारियल आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगीं और पूरे दिन उपवास के बाद अंजलि देकर व्रत को तोड़ा। महिलाओं ने परंपरागत परिधानों में सजकर मां सरस्वती का शृंगार किया और सुख-समृद्धि की कामना की। उधर, स्वर्गीय चितरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज, समाजोत्थान पूर्व माध्यमिक स्कूल, विद्या विद्यासागर विद्या मंदिर, रेड रोज इंटर कॉलेज,एसडी सुरेन्द्रनाथ इंटर काॉलेज, मातृभूमि इंटर कॉलेज, देशबंधु इंटर कॉलेज समेत अन्य स्कूलों में भी मां सरस्वती की पूजा की गई। इससे पूर्व, महिलाओं ने हरि मंदिर स्थित कामना सागर से जल लाकर पूजास्थल पर मंगल कलश स्थापित किया। बाद में पुरोहि...