धनबाद, जनवरी 24 -- झरिया, प्रतिनिधि बसंत पंचमी पर झरिया श्री श्याम मंदिर परिसर से शुक्रवार को निसान शोभा यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व पंडित कैलाश पांडेय ने निसान पूजन कराया। यजमान के रूप में शीला चौखानी, संतोष अग्रवाल, सुमन अग्रवाल थे। बाबा के भव्य दरबार के साथ निकली शोभा यात्रा में पीला वस्त्र पहने पीला निसान हाथों में लिए 131 श्यामभक्त जय श्री श्याम, खाटू नरेश की जय, सांवरे सरकार के जयकारा लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा पुन: बाबा के दरबार पहुंची और यहां पर बारी बारी से भक्तों ने निसान अर्पित की। मौके पर शृंगार दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अध्यक्ष रघुवीर गोयल,सचिव शिवकुमार अग्रवाल, संदीप कथूरिया, विवेक सिंगल, विक्की शर्मा, यशवंत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिनेश चिनानिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...