प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- कुंडा,संवाददाता। माघ महीने के तीसरे प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए सोमवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और देव मंदिरों पर जाकर पूजन अर्चन किया। माघ के महत्वपूर्ण, ऋतु परिवर्तन का पर्व वसंत पंचमी पर पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार शाम से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगी थी। सोमवार को भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। मानिकपुर के शाहाबाद, कालाकांकर, करेंटी, बाबा हौदेश्वरनाथ गंगा घाट, नौबस्ता, जहाबानाबाद गंगा घाटों पर भोर से लेकर दोपहर बाद तक गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गंगा स्नान पूजन के बाद ब्राम्हणों को दान दक्षिणा देकर आशीर...