पूर्णिया, जनवरी 25 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। आगामी शिव विवाह को लेकर बसंत पंचमी के अवसर पर प्रथम चरण का पारंपरिक तिलक कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान शिवलिंग पर विधिवत अभिषेक एवं पुष्प शृंगार किया गया। यह आयोजन देर शाम आर्य नगर हाट स्थित शिवशक्ति पीठ सार्वजनिक मां महाकाली मंदिर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसी क्रम में कसबा क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों में भी परंपरागत रूप से कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस पंकज तथा संयोजक एवं सचिव बमबम साह ने बताया कि इस मंदिर में शिव विवाह के भव्य आयोजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसकी शुरुआत बसंत पंचमी से होती है। आम जनजीवन की तरह ही पूरी धूमधाम और विधि-विधान के साथ शिव विवाह का आयोजन तीन दिवसीय समारोह के रूप में किया जाता...