सोनभद्र, जनवरी 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में बसंत पंचमी शुक्रवार को मनाई गई। इस दौरान सोनांचल के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। हर-हर महादेव के उद्घोष से मंदिर गंुजायमान हो गया। श्रद्धालु सुबह से ही शिवालयों में उमड़ पड़े। इसके अलावा मेले का भी आयोजन किया गया। बसंत पंचमी को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा था। सुबह ही स्नान ध्यान करने के बाद श्रद्धालु प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंच गए। राबर्ट्सगंज नगर क्षेत्र के वीरेश्वर महादेव, सोमनाथ, कंडाकोट महादेव मंदिर, गौरीशंकर, बरैला व पंचमुखी मंदिर में लोगों ने दर्शन-पूजन किया। सुबह से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए लोगों की सुबह से ही लाइन लगी थी। कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने अ...