रामपुर, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शिव सेना के पदाधिकारियों ने श्रीराम चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान शिव सेना की ओर से नेता जी सुभाष चंद्र बोस व शिवसेना के संस्थापक बाबा साहब ठाकरे की जयंती भी मनाई गई। शिवसेना के पदाधिकारियों ने राहगीरों को चाय-बिस्किट और समोसे का वितरण किया गया। चौक पर आयोजित कार्यक्रम में पहले शिवसेना के पदाधिकारियों ने सुभाषचंद्र बोस व बाबा साहब ठाकरे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों के देश की तरक्की के लिए किए गए योगदान को किसी भी तरह से भुलाया नहीं जा सकता है। नेताजी का राष्ट्र के लिए समर्पण और बाला साहब ठाकरे के विचार आज भी समाज को दिशा देने का काम करते हैं। शिव सेना रामपुर प्रमुख दीपक कश्यप ने कहा कि सामा...