ललितपुर, फरवरी 4 -- मड़ावरा। उच्च प्राथमिक विद्यालय पारौल में बसंत पंचमी उत्साहपूर्वक मनायी गयी। यहाँ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ ही बच्चों द्वारा विविध साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सहायक अध्यापक विशाल ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा की अलख जगाने में ज्ञान की देवी मां शारदे का आशीष सर्वोपरि है। सभी को सद्बुद्धि मिले और सद्मार्ग पर चलते रहें। ऐसी भावना के साथ वागीश्वरी देवी के चरणों में नमन किया। बच्चों ने वंदना एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्यमय प्रस्तुति दी। अहिंसा सेवा संगठन ने छात्रों को स्टेशनरी का वितरण किया। सहायक अध्यापिका संध्या ने कहा सभी बच्चे नियमित समय से विद्यालय आयें, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को निरंतर पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में संध्या, नरेंद्र प्रताप...