पिथौरागढ़, जनवरी 23 -- जनपद में वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के साथ ही थल, धारचूला आदि क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों ने बसंत ऋतु का पीले वस्त्र पहनकर स्वागत किया। जगह-जगह पवित्र घाटों, मंदिरों में बच्चों के कर्णवेध और यज्ञोपवीत संस्कार भी संपन्न हुए। घरों में ज्ञान की देवी सरस्वती माता की पूजा अर्चना भी की गई। नगर में बसंत पंचमी को लेकर उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही घरों में लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की । लोगों ने अपने अराध्य को जौं के पौधे अर्पित किए। इस दौरान मां सरस्वती की वैदिक पद्धति से पूजा अर्चना भी की गई। बाद में घरों में महिलाओं ने परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर जौं की पौध रखे और सभी के दीर्घायु व मंगल जीवन की कामना की। लोगों ने घरों में कई तरह के व्यंजन बनाए। इधर धारचूला के कालिका म...