भभुआ, जनवरी 21 -- मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के गोदाम में कारीगर कर रहे हैं गोविंदभोग या बासमति चावल, घी, मेवा, चीनी-गुड़ से प्रसाद तैयार भोग लगाने के लिए तत्कालीन दंडनायक मंदिर के कुलपति भागुदलन दिए थे दीनार कालंतर में बंद हो चुकी इस परंपरा को वर्ष 2012 मुख्यमंत्री ने कराई थी शुरुआत (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बसंत पंचमी के दिन शुक्रवार को मां मुंडेश्वरी को तीन क्विंटल 'तांडुल' प्रसाद का भोग लगेगा। इसकी तैयारी मां मुंडेश्वरी न्यास समिति द्वारा की जा रही है। इस प्रसाद को बनारस के कारीगर द्वारा बासमति या गोविंदभोग चावल के आटा, घी, मेवा, चीनी या गुड़ से तैयार करना शुरू कर दिए हैं। इसकी बिक्री के लिए धाम परिसर में समिति की एक दुकान भी है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद चढ़ाने और डाक या कुरियर के ...