अंबेडकर नगर, जनवरी 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अखिल भारतीय राजभर संगठन ने शुक्रवार को बसंत पंचमी के मौके पर नगर के लोरपुर अष्ठखंभा पर श्रावस्ती नरेश महाराजा सम्राट सुहेलदेव राजभर की जयंती समारोह का आयोजन का आयोजन किया। इस दौरान सम्राट सुहेलदेव की ऐतिहासिक गाथा को समाज के लोगों को बताया गया। राजभर समाज की ऐतिहासिक धरोहर अष्टखंभा पर बाबा भोला दास तपोश्री कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजभर क्षत्रिय पंचायती मंदिर सुग्रीव किला अयोध्या के महंत रामकुमार दास ने युवाओं से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की सबसे सशक्त कुंजी है। उन्होंने समाज के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए सम्राट सुहेलदेव के बलिदान एवं पराक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान शोभायात्रा निकाल...