वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 2 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक कर वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों पर चर्चा की और व्यवस्थाओं को 'जीरो एरर' रखने के निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों से कहा कि इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे, ऐसे में किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही मेला क्षेत्र के नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी मार्गों पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान और बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि पार्किंग कम लगती है तो आसपास के किसानों से जमीन ली जाए। प्रमुख स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओं को बहुत अधिक पैदल न चलना पड़े। सीएम ने कहा, जिस सेक्टर में कतिपय समस्याएं हैं, वहां सीनियर अधिकारी जाएं। विपरीत परिस्थितियों में भी चुनौतियों का सामना करने की आदत डालें। पुलिस विभाग के अफसरों को निर...