जमशेदपुर, जनवरी 23 -- भाजपा जमशेदपुर महानगर के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजीव सिन्हा बसंत पंचमी पर शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे। साकची के जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्हें पदभार सौंपेंगे। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के अनुसार, दोपहर 12 बजे कार्यभार ग्रहण समारोह होगा। इससे पूर्व पूर्वाह्न 11 बजे जिला कार्यालय में सनातन परंपरा के अनुसार पुरोहितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। समारोह को लेकर जिला कार्यालय एवं परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और सभी वरिष्ठ नेताओं, सक्रिय सदस्यों व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यभार ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर संजीव सिन्हा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयार...