फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को शहर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम के छात्र-छात्राओं ने भव्य प्रभात फेरी निकालकर पूरे शहर को उत्साह और उल्लास से भर दिया। प्रभात फेरी में बच्चों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं की मनोहारी झलक प्रस्तुत की, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। शहर भ्रमण में बैंड-बाजे की धुन पर गूंजते देशभक्ति गीतों ने शहरवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम का जोश भर दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों की अनुशासित टोली जब नगर की सड़कों से गुजरी तो वातावरण देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता के रंग में रंग गया। प्रभात फेरी के मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर तालियों के साथ यात्रा का स्वागत किया। कई स्थानों पर लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बसंत पंचमी की शुभकामनाएं ...