अररिया, फरवरी 4 -- थानेदार समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद उद्घाटन मौके पर मेले का अस्तित्व बचाने की उठी मांग पलासी । एक संवाददाता। बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय से उत्तर करीब दस किलोमीटर दूरी पर अवस्थित बिहार का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला धर्मगंज का विधिवत उदघाटन थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीआई ई पवन पंडित, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, पंसस विनोद ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया। इससे पूर्व मेला परिसर में सरवस्ती माता की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मौजूद स्थानीय समाज सेवी विश्वजीत शाही ने बताया कि यह मेला इन दिनों अपना अस्तित्व को बचाने के लिये जूझ रही है। जबकि हर साल बसंत पंचमी के दिन इस मेले का उदघाटन फीता काट कर किया जाता है, लेकिन अबतक इसका उद्धारक कोई नही बन पाया। एक तो मेले की जमीन को ...