सीतामढ़ी, फरवरी 4 -- सीतामढ़ी। बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध दमामी धाम में हजारों श्रद्धालओ ने जलाभिषेक किया। बाबा ईशाननाथ शिलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगे। श्रद्धालु पवित्र बागमती नदी के चंदौली, माड़र, कटौझा आदि घाटों से जल लेकर दमामी धाम पहुंचे। कई भक्त तो दंड देते हुए घर से दमामी धाम पहुंचे। कई श्रद्धालु अपने घर से ही कांवर लेकर आए। वहीं कई ऐसे भक्त थे जो बैगन का कांवर बना कर तो कोई धान की पौधा वाली कांवर लेकर चढ़ाया। जलाभिषेक के लिए बैरेकेटिंग : बाबा ईशाननाथ शिलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए बैरेकेटिंग किया गया है। जिससे अत्यधिक भीड़ प्रवेश द्वार पर नहीं हो। महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन लगने की व्यवस्था किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में प...