गिरडीह, जनवरी 24 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर परंपरा के अनुसार देवाधिदेव महादेव का तिलकोत्सव सूबे के प्रसिद्ध पर्यटन एवं तीर्थ स्थल झारखंडधाम में श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंडनाथ महादेव का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक रीति से तेल-फुलेल, अबीर-गुलाल अर्पित कर तिलकोत्सव किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और "हर-हर महादेव" के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। मौके पर नरेश पंडा, पूर्व थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, नकुल पंडा, आशुतोष पंडा, सुभाष पंडा, मनोज पंडा, प्रदीप पंडा, किशोर पंडा सहित कई लोग थे। इसी क्रम में हरिहरनाथ धाम रेम्बा, दुःखेश्वरनाथ धाम सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी तिलकोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। पुजारियों द्वारा व...