नई दिल्ली, जनवरी 21 -- सनातन धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती से संबंधित है। इस दिन विद्या, बुद्धि और कला की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। यह त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन शुक्रवार भी है और इस वजह से इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। मान्यता है कि अगर इस दिन पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाए तो वो अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं। इस दिन का संबंध पीले रंग से होता है और इस दिन पीले रंग के ही कपड़े पहनने की परंपरा है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस दिन का संबंध पीले रंग से क्यों है?क्यों पहना जाता है पीला रंग मान्यता के अनुसार पीला रंग मां सरस्वती को सबसे ज्यादा भाता है। यही वजह है कि बसंत पंचमी...