भभुआ, जनवरी 23 -- बच्चों ने मेले से खूब की खिलौने की खरीदारी, चाट, पकौड़ी, चाउमिन खाए दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, चरखी का भी बच्चों ने लिया आनंद (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। बसंत पंचमी पर भगवानपुर प्रखंड के कसेर की देउरा पहाड़ी पर दो दिवसीय मेला शुक्रवार से शुरू हुआ, जिसमें कई गांवों के लोगों ने भाग लिया। मेला में कैमूर जिले के कई प्रखंडों के दुकानदारों ने खिलौने, मिठाई, जलेबी, पकौड़ी, चाट, गोलगप्पा आदि चीजों की दुकानें सजाई थीं। झूला और चरखी भी लगे थे। बच्चे जहां मेले से जमकर खिलौनों की खरीदारी की, वहीं मनपसंद चटपटी चीजों का स्वाद चखा। झूले और चरखी का भी आनंद लिया। मेला में प्लास्टिक, लकड़ी और पत्थर के सामानों की भी बिक्री हो रही थी। मेला परिसर में दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रखंडों के आए पहलवानों ने अखाड़े में ...