पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने मां सरस्वती के दर्शन किए। इस मौके पर फॉर्च्युना शाइन स्कूल में उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर भाजपा नेत्री एवं उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने शहर के विभिन्न पूजा स्थलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर मां सरस्वती के दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में पल्लवी गुप्ता ने कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद जीवन को सही दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का समावेश अत्यंत आवश्यक है, जिससे युवा पीढ़ी संस्कारवान, आत्मनिर्भर और राष्ट्र के प्रति समर्पित बन सके। पूजा दर्शन के क्रम म...